कई बार लोगों से रिश्वत देकर सरकारी काम कराने की बातें सुनकर मुझे अपने देश के लोकतंत्र और नागरिकों पर तरस आता है। शायद ऐसा लोग अज्ञानता व साहस की कमी के कारण करते हैं। अगर आप में धैर्य है और कानून की थोड़ी जानकारी भी हो तो आप भी घूस देने से बच सकते हैं। अब तो मोबाइल कैमरे और सीसीटीवी के जमाने में आप रिश्वतखोरों को सबक भी सिखा सकते हैं। आपको मेरी बात यकीन करना होगा कि मैंने जीवन में कभी रिश्वत नहीं दी और इस पथ पर अब भी अडिग हूं। मैंने मकान की रजिस्ट्री, बिजली कनेक्शन, रेल बर्थ या नगर निगम के किसी काम में रिश्वत नहीं दी। बिना घूस के सरकारी बैंक से कई बार मैंने और परिवार के सदस्यों ने लोन लिया। पर, एक बार बिल्डर ने धोखा देकर बैंक मैनेजर को रिश्वत देने के लिए रकम ऐंठ ली पर मैंने इसके लिए उसे अच्छा सबक सिखाया। क्या सबक सिखाया यह बात किसी और मौके पर आपको बताऊंगा...

Powered By Mediabharti Web Solutions | Copyright © Mediabhati.com.