वेब के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं को इस व्यवसाय की बारीकियों से रूबरू कराने और उनके मार्गदर्शन के लिए 10 सितंबर 2017, रविवार, को सस्ताहोस्ट.कॉम की ओर से कनॉट प्लेस में ‘वेबफेयर मीटअप 1.0’ सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मीडियाभारती.कॉम के संपादक धर्मेंद्र कुमार ने युवाओं को बेहतरीन वेब कंटेंट राइटिंग के बारे में बताया। पाठकों को अपनी वैबसाइट पर ‘इंगेज’ करने के लिए आकर्षक लेखन के साथ-साथ उन्होंने तथ्यों की प्रमाणिकता बनाए रखने पर भी जोर दिया।