जयपुर के रूप विहार स्थित होटल रॉकवैल में रविवार को वेबफेअर के पांचवें संस्करण में मौजूद वेब उद्यमियों को 'सोशल मीडिया का मानव व्यवहार पर असर' विषय पर व्याख्यान देते हुए मीडियाभारती वेब सॉल्युशन्स के प्रमुख धर्मेंद्र कुमार...। आयोजन में वेब इंडस्ट्री के छोटे-बड़े उद्यमियों, शोधकर्मियों और एक बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।