एमसीडी में मिली जबरदस्त जीत के बाद बीजेपी अगर अच्छा ‘काम’ भी करना चाहती है और दिल्ली के लोगों को खासकर एक ‘साफ-सुथरी दिल्ली’ देना चाहती है तो सबसे पहले उसे तीनों एमसीडी को मिलाकर ‘एक’ कर देना चाहिए…। वरना, आगे भी सफाई कर्मचारी इसी तरह से हड़तालें करते रहेंगे और समस्या यथावत बनी रहेगी...