एक तो होता है 'दुख' और एक होता है 'दुख का प्रदर्शन'...। जी न्यूज वालों ने टीवी चैनल को 'ब्लैक एंड व्हाइट' करके कलाम साब को अपनी 'श्रद्धांजलि' दी है। जितनी भर संगीतमय ध्वनियां हैं उन्हें 'म्यूट' कर दिया है। लेकिन, जैसे ही विज्ञापन शुरू होते हैं टीवी 'रंगीन' हो जाता है और दबादब संगीत 'उबलने' लगता है।

Powered By Mediabharti Web Solutions | Copyright © Mediabhati.com.